नम आंखों से दी गई बाला साहेब को आखिरी विदाई फोटो LIVE
मुंबई। शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बाला साहेब को मुखाग्नि उनके बेटे उद्धव ठाकरे ने दी। इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा शिवाजी पार्क पहुंची जहां उनके अंतिम दर्शन करने के लिए बड़ी बड़ी हस्तियां पहुंची।
इनमें राजनेताओं के अलावा फिल्मी हस्तियां भी शामिल रहीं। इन सभी ने बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित की। बाला साहेब के भतीजे राज ठाकरे भी शिवाजी पार्क पहुंचे। वो माहिम में पदयात्रा छोड़कर अपने घर चले गए थे, जहां से वो सीधे शिवाजी पार्क पहुंचे।
शिवाजी पार्क में पहुंचने वाले नेताओं में बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी, शाहनवाज हूसैन, गोपीनाथ मुंडे, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला जैसे नेता शामिल हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, अनिल अंबानी भी शिवाजी पार्क पहुंचे।
इससे पहले आज सुबह नौ बजे मातोश्री से शुरू हुई अंतिम यात्रा वेस्टर्न एक्सप्रेस वे से होकर माहिम चर्च पहुंची। मातोश्री से माहिम के 3 किलोमीटर के फासले को तय करने में करीब दो घंटे लग गए। भारी भीड़ की वजह से करीब एक घंटे तक अंतिम यात्रा माहिम में रुकी रही। मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र से शिवसैनिकों का हुजूम इस अंतिम यात्रा में शामिल है।
शिवसेना के गढ़ माने जाने वाले ठाणे, रायगढ़, पुणे, औरंगाबाद, कोंकण जैसे इलाकों से ज्यादा लोग आए हैं। शिवाजी पार्क में भी लोगों की भारी भीड़ जमा है। बाला साहेब ने अपना पहला भाषण शिवाजी पार्क मैदान में ही दिया था और वो वहां हर साल दशहरा रैली किया करते थे। अंतिम यात्रा के चलते मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे में बंद जैसा माहौल है। ऑटो टैक्सी बंद हैं, सिनेमाघर बंद हैं। कई इलाकों में दुकानें बंद हैं।
(IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!)
(अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!)
No comments:
Post a Comment