मुश्किल आर्थिक हालात से निपटने के लिए निवेश प्रोत्साहन जरूरी: प्रधानमंत्री
मुश्किल आर्थिक हालात से निपटने के लिए निवेश प्रोत्साहन जरूरी: प्रधानमंत्री
Sunday, 21 April 2013 16:01 |
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि मौजूदा कठिन आर्थिक हालात से निपटने के लिये अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने और उद्योगों तथा निवेशकों के अनुकूल माहौल बनाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा ''मौजूदा नरमी का दौर अस्थाई है और जितनी जल्दी हो सके हमें इसे ठीक कर लेना चाहिए।'' उन्होंने यहां आठवें लोक सेवा दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा ''विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने पर जोर दिया जाना चाहिये, इससे हमें मौजूदा मुश्किल स्थिति से उबरने में मदद मिलेगी।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के अमल में तजी लाने के लिए निवेश संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति का गठन कर महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने कहा ''समिति ने उत्साहजनक प्रगति की है। लेकिन बहुत कुछ करने की जरूरत है विशेष तौर पर ऐसा माहौल बनाने की जो उपक्रम और निवेश के अनुकूल माना जाए।'' प्रधानमंत्री ने नौकरशाहों से इस पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा। सिंह ने कहा कि पिछले दो दशक में अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों में सरकार की भूमिका में उल्लेखनीय बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा ''हम पिछले दौर की आदेश और नियंत्रण वाली अर्थव्वस्था से अब काफी आगे निकल आये हैं। आज सुशासन और अर्थव्यवस्था का प्रबंधन काफी जटिल हो गया है।'' |
No comments:
Post a Comment