जल बिन जीवन सूना! बिन बिजली कैसे जीना?
एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास
बंगाल में आत्मघाती राजनीति की वजह से जनसुविधाओं और नागरिक जीवन की सुधि लेने के लिए कोई नहीं है। प्राकृतिक विपदा से निपटने की कोई तैयारी नहीं है, कालबैशाखी से बंगाल बर में मची तबाही से साबित हो गया। पर गरमी शुरु होते न होते लोडशेडिंग और पेयजल संकट से जो त्राहि त्राहि मचने लगी है , उसका क्या कहिये।बिजली उत्पादन गरमी में वृद्धि के साथ साथ उपभोक्ता मांग के मुकाबले घटता जायेगा. यह अपेक्षित है। इसलिए लोडशेडिंग कीसमस्या समझ में आती है। पर कोलकाता से सटे इपनगरों में बिजली संकट के साथ साथ पेयजल संकट से लोगों का हाल बेहाल है। सोदपुर, पानीहाटी, आगरपाड़ा, बराहनगर,कमारहट्टी,दमदम,उत्तर दमदम तमाम इलाकों में कमोबेश पेयजल की हालत एक सी है।स्थानीय लोग तीव्र जल संकट से जूझ रहे हैं।
सत्ता में आने से पहले ममता बनर्जी ने वायदा किया था कि वह अगले दस वर्षों में राज्य को सोनार बांग्ला बना देंगी। उन्होंने दो लक्ष्य तय किए थे, जिसमें से पहला वायदा दो सौ दिनों में दो लाख लोगों को रोजगार दिलाने का था। नया रोजगार मिलना तो दूर, उल्टे बहुतों के रोजगार चले गए। उन्होंने कोलकाता को लंदन, दार्जिलिंग को स्विट्जरलैंड और दीघा को गोवा बना देने की बात कही थी। सिंचाई की सुविधा, गांवों में पेयजल की व्यवस्था, मालदह, दुर्गापुर, कूचबिहार और आसनसोल में हवाई अड्डा, बागडोगरा हवाई अड्डे का विस्तार तथा 10 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का वायदा भी वायदा ही रह गया।आम लोगों को इन बड़े बड़े वायदों की राजनीति से कुछ लेना देना नहीं है, उन्हें कम से कमम इस गरमी से निजात पाने के लिए फिलहाल बिजली पानी चाहिए और राज्य सरकार इस ओर क्या पहल कर सकती है, जनता यह जरुर देखनेवाली है।
कोलकाता में टल्ली डालकर पेयजल आपूर्ति जारी रखने का इंतजाम हो या नहीं, उत्तरी और दक्षिणी उपनगरीय इलाकों में पेयजल संकट का एक ही नजारा देखने को मिलता है हर साल। जो हालत पानीहाटी से लेकर दमदम तक है , वहीं हाल सोनारपुर बारुईपुर से लेकर राजारहाट विधानगर तक हैं। नगर पालिका प्रशासन जहां एक ओर भरपूर जलापूर्ति देने का डंका बजाती है। वहीं दूसरी ओर पर्याप्त संसाधन का प्रयोग हो तथा 18 से 20 घंटे विद्युत आपूर्ति भी मिले, तब भी मानक से 2.06 एमएलडी पानी शहरवासियों को कम मिल सकेगा।
इसपर तुर्रा यह कि कोलकाता और आसपास जलाधार के लिए तालाब, नदियां, झीलें अब खत्म हैं। पलता से जितनी आपूर्ति हो पाती है वहीं प्राण संजीवनी है। बाकी पंपों के जरिये जलापूर्ति रामभरोसे है। बारश न हो तो सूखा और बारिश हो जाये तो जलनिकासी की समस्या के चलते पेयजलसंकट और लोडशेडिंग से हाल और खराब।
कहीं कहीं नगरपालिकाओं की ओर से टंकी बेजकर प्यासों की प्यास बुझाने काइंतजाम होता है तो कहीं कहीं स्वयंसेवी संस्थाएं काम आती है। पर पेयजल संकट से निपटलने के बुनियादी उपाय किये बिना कब तक फटी सीते हुए काम चलेगा. यह कह पाना मुश्किल है।भूग्रभीय दल की हालत इतनी खराब है कि थोड़ी गर्मी बढ़ी कि नहीं, जलस्तर इतने नीचे उतर जाता है कि कोई काम के नहीं रहता पंप। मसलन पानीहाटी नगरपालिका इलाके में कहने को ७७ बड़े और २० छोटे पंप हैं, पर इनमें कितने गर्मी में काम करेंगे, यह कोई नहीं कह सकता।बराहनगर कमारहट्टी जायंट वाटर वर्क्स पर तो पानीहाटी से लेकर दमदम तक पानी देने की जिम्मेवारी है। अब इन तमाम इलाकों में पंप काम न करें तो अकेला चना क्या करेगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की ताजा रिपोर्ट ने भारत जैसे विकासशील राष्ट्र में पेयजल की स्थिति की कलई खोल दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में प्रत्येक साल करीब सात लाख 83 हजार लोगों की मौत दूषित पानी और खराब साफ-सफाई की वजह से होती है। इसमें से लगभग साढे़ तीन लाख लोग हैजा, टाइफाइड और आंत्रशोथ जैसी बीमारियों से मौत की भेंट चढ़ जाते हैं। ये बीमारियां दूषित पानी और भोजन, मानव अपशष्टिटों से फैलती हैं। साथ ही हर साल 15000 से ज्यादा लोग मलेरिया, डेंगू और जापानी बुखार की चपेट में आकर दम तोड़ देते हैं। इन बीमारियों के वाहक दूषित पानी, जल जमाव यानी कि पानी के खराब प्रबंधन से फैलते हैं। इस रिपोर्ट से साफ होता है कि लोगों तक साफ पेयजल पहुंचाने को लेकर भारत के सामने कई मुश्किल चुनौतियां हैं। चिंता इसलिए लाजिमी है कि भारत में पानी संबंधी बीमारियों से मरने का खतरा श्रीलंका और सिंगापुर जैसे छोटे और पिछड़े राष्ट्रों से ज्यादा है।
लटक गया चार पालिकाओं का चुनाव
एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास
हाबड़ा,डालखोला,दुबराजपुर , बालुरघाट और गुसकरा नगरपालिकाओं के वार्डों के पुनर्विन्यास की सूचना चुनाव आयोग को दी थी राज्य सरकार ने।लेकिन गुसकरा को छोड़कर बाकी चार पालिकाओं में पुनर्विन्यास का काम अधूरा है।इन पालिकाओं का कार्यकाल पूरा होने को है। लेकिन अधूरे पुनर्विन्यास की वजह से चारों पालिकाओं में चुनाव असंभव है। पहले से ही पंचायत चुनाव का मामला राज्य सरकार की ओर से दो दो बार अधिसूचना जारी होने के बावजूद कितने चरणों में चुनाव हो और मतदान के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती के मुद्दे पर अदालती विवाद में फंस गया है। पंचायतों और पालिकाओं के उपचुनाव भी नहीं हो रहे हैं।जाहिर है कि इन स्थानीय निकायों का कार्यभार अब प्रशासनिक अधिकारिों के हवाले किये जाने की प्रबल संभावना है। जबकि केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने पहले से चेतावनी जारी कर दी है कि चुनाव समय पर नहीं हुए और निर्वाचित निकाय न हो तो सामाजिक योजनाओं के लिए केंद्र से मिलने वाला अनुदान नियमानुसार रोक दिया गाय। जाहिर है कि यह समस्या अब आम आदमी के हित अहित से ज्यादा जुड़ा हुआ है। राजनीतिक समीकरण के बजाय प्रशासनिक गुत्थियों में उलझ गयी है लोगों की किस्मत।इन पालिकाओं में इलाका पुनर्विन्यास के तहत सीटों का आरक्षण भी ने सिरे से तय होना है।
मालूम हो कि तीस जून तक राज्य की तेरह पालिकाओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है। लेकिन इन चार पालिकाओं में इलाका पुनरविन्यास में कम से कम छह महीने लगने हैं।
जीटीए को लेकर विवाद के नये आयाम खुलने लगे
एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास
जीटीए को लेकर विवाद के नये आयाम खुलने लगे हैं।गोरखा जन मुक्ति मोर्चा से राज्य सरकार के संबंध जीटीए समझौते के समय की तरह उतने मधुर नहीं हैं अब। यह तो सारे लोग समझते हैं। राज्य सरकार पिछले छह महीने से पूर्णकालिक जीटीए सचिव की नियुक्ति नहीं कर पायी है प्रशासनिक और सरकारी तालमेल के अभाव में हालत यह है कि हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से बाकायदा पूछ ही लिया कि वह जीटीए सचिव की नियुक्ति कब करेगी।समझौते के मुताबिक छह महीने में ही जीटीए के मुख्य सचिव की नियुक्ति होनी थी। पर राज्य सरकार ऐसा नहीं कर सकी। पहाड़ में खिली मुस्कान इस बीच लेकिन मुरझाने लगी है।दार्जिलिंग के जिलाधिकारी सौमित्र मोहन ही मुख्य सचिव का कामकाज तदर्थ रुप सेसंबाल रहे हैं, जिसपर विमल गुरुंग का मूड लगातार बिगड़ता जा रहा है। इससे नयी क्या उलझनें सुरु होंगी , इसका अंदाजा किसी को नहीं है।हालंकि राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को सूचित किया है कि अगली सुनवाई के दरम्यान तीन नामों का पैनल वह अदालत में पेश कर देगी। इसपर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा क्या रुख अख्तियार करता है, देखना अभी बाकी है।
उद्योग जगत की उम्मीदें धूमिल
एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास
राज्य सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने को है। वाम सासन के अवसान के दो दो साल बीत जाने के बवजूद राज्य में औद्योगिक और कारोबारी माहौल लेकिन बदला नहीं है। पहले लालझंडा लेकर यूनियनें तांडव मचाती थीं। अब झंडे और चेहरे बदल गये हैं, लेकिन तांडव का सिलसिला थमा नहीं है। इस सिलसिले में हल्दिया का उदाहरण सामने है। राज्य में राजनीतिक संरक्षण में प्रोमोटर सिंडिकेट के दबदबे के कारण कहीं भी निर्माण उन्हें पत्र पुष्पम के साथ सतुष्ट किये बिना असंभव है। इस पर तुर्रा यह कि राज्य सरकार ने अपनी उद्योग नीति को अभी अंतिम रुप नहीं दिया है। जमीन अधिग्रहण की हालत जस की तस है। जो जमीन अधिग्रहित है, उस पर भी नया उद्योग शुरु नहीं हो पा रहाहै। नया निवेश हो नही रहा है। जो पुराने निवेशक फंसे हुे हैं, वे भागने का रास्ता तलाश रहे हैं।इस पर तुर्रा यह कि चिटफंड मामले में सत्तादल के बड़े बड़े नाम हैं। इससे सरकार की विश्वसनीयता बाजार में नीलाम होती दिख रही है।न उद्योग मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय और न ही वित्तमंत्री अमित मित्र यह बताने की हालत में हैं कि कब ये हालात बदलेंगे। हालांकि दोनों सार्वजनिक तौर पर राज्य में कारोबार और निवेश का माहौल इंद्रधनुषी बताने में कोताही नहीं कर रहे हैं। पर उद्योग जगत को निवेशका रिट्न से मतलब है, ख्याली पुलाव खाने के लिए वे कतई कोई जोखिम उठाने को तैयार नहीं है। राज्य में राजनीतिक हिंसा और तनाव के माहौल से कारोबार के लिए कोई अनुकूल स्थिति नहीं बन पा रही है।
उद्योग नीति , भूमिनीति और भूमि बैंक के बारे में सरकारी वायदे और दावे सुनते सुनते कान पक गये हैं। लोग अघा गये है। परिवर्तन से खुश उद्योग जगत के लिए हात मलते रहने के सिवाय फिलहाल कोई चारा नहीं है।पार्थ चट्टोपाध्याय और सौगत राट क सार्वजनिक विवाद से भी उद्योग जगत हताश है। जब नीति निर्धारकों में ही सहमति नहीं बन पा रही
है तो आकिर लाल फीताशाही से क्या कुछ उम्मीद पालें।
No comments:
Post a Comment