DrAjay Srivastava 1:00pm Jun 28 मोदी को वही लोग गाली दे रहे है :-
| मोदी को वही लोग गाली दे रहे है :- १. जिनका दो नम्बर का दो नम्बर का धन्धा चोपट हो रहा है l २. जिनको सब्सिडी का पैसा हडपने का मौका नहीं मिल रहा l ३. जिनको रोज टाइम से ऑफिस पहुंचना पड़ता है l ४. ऑफिस में पूरा दिन मेहनत से काम करना पड़ता है l ५. जिन लोगो का 2g, 3g और कोयला g का कमीशन मारा गया l ६. मारा हुआ बैंकों का कर्ज (NPA)चुकाना पड़ रहा है l ७. जिनकी असलियत जनता खासतौर से युवा जान गए है l और उनका पुनः सत्ता में लौटना असंभव लग रहा है l ८. जो चारा क्या गोला-बारूद,तोप,कफ़न व् देश की इज्जत भी खा जाते थे l ९. जो समाज में समरसता नहीं चाहते ,आरक्षण से जातियों में वैमनस्यता चाहते है तथा मुस्लिमो का अनुचित पक्ष (अपिजमेंट) से हिन्दू-मुस्लिमो को लड़ाना चाहते है l १०. जो लोग कांग्रेसियों (नेहरु खानदान) के षड्यंत्रों को समझ नहीं सकते l (संछेप में सभी हरामखोर, रिश्वतखोर,कमीशनखोर, मुफ्तखोर, कामचोर, चन्दाचोर, भ्रष्ट, बेईमान, कम-अकल व्यभिचारी,कामान्ध लोग ) |
Original Post |
|
No comments:
Post a Comment