अग्निवेश जैसे मध्यस्थ सत्ता को बहुत भाते हैं
इनमें कई बातें गड्ड-मड्ड हो गयी हैं. हालांकि इन टिप्पणियों पर एक मुकम्मल, सुविचारित टिप्पणी की अपेक्षा है, मैं इस वक़्त अपने को तैयार नहीं पा रहा हूं, तो भी कुछ विचारणीय बिन्दुओं का ज़िक्र कर रहा हूं. हां, मुझे भी माओवादियों द्वारा लुकास टेटे की हत्या पर ऐतराज़ है. मेरे खयाल में यह न केवल रणनीति की दृष्टि से भूल है, बल्कि अपहृत व्यक्ति को मार डालना उन तमाम लोगों को अस्वस्ति और असुविधा की स्थिति में ला खड़ा करता है, जो नागरिक और सार्वजनिक मंचों पर माओवादियों की सही मांगों की पुरज़ोर हिमायत करते आये हैं और वह भी एक ऐसे समय जब माओवादियों के साथ-साथ उन्हें भी लानत-मलामत का निशाना बनाया जा रहा है. दूसरी तरफ़ बिहार, दिल्ली और अन्य प्रान्तों में अनेक ऐसे परिवर्तनकामी साथी जेल में ठूंस दिये गये हैं जिनके नाम कोई नहीं लेता.
सात महीनों से इलाहाबाद की नैनी जेल में "दस्तक" पत्रिका की सम्पादक और उनके पति विश्वविजय रिमांड पर क़ैद चल रहे हैं. इतना ही अर्सा दिल्ली की ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता अनु और उन के पति को तिहाड़ में रिमांड पर क़ैद भुगतते हो गया. क्या किसी ने इनका भी नाम लिया? या इन्हें छुड़ाने के सिलसिले में कुछ किया? मैंने अपनी मित्र अरुन्धती राय और अनेक लोगों को इसकी सूचना देकर क़दम उठाने की अपील की थी, पर शायद वे कम नामी लोगों की पक्षधरता में यक़ीन नहीं रखते.
आज तक सार्वजनिक रूप से क्या किसी ने "आम लोगों की पार्टी" के आम कार्यकर्ताओं के हक़ में आवाज़ उठाई है? क्या यह भी उसी प्रक्रिया के तहत हो रहा है जिसके तहत 1947 से पहले तथाकथित आज़ादी के हिमायतियों ने अनाम लोगों को अक्सर विस्मृति के अंधेरों के हवाले किया था? दूर नहीं, सफ़दर हाशिमी के साथ जो राम बहादुर नाम का मज़दूर 1989 में कांग्रेसियों द्वारा मारा गया था, उसका कोई स्मारक बना? उसे कोई याद भी रखता है?
तीसरी बात यह कि लोकस टेटे की हत्या पर हाय-तोबा मचाने वालों से, ख़ासतौर पर मीडिया वालों से यह ज़रूर पूछा जाना चाहिए कि झूठी मुठ्भेड़ में आज़ाद और हेमचन्द्र पाण्डे की हत्या पर खामोशी क्यों रही? सारे सरकारी और निजी मीडिया तन्त्र ने उस पर ऐसा सात्विक रोष क्यों प्रकट नहीं किया? मेरे कहने का यह मतलब नहीं है कि लोकस टेटे को मार डालना उचित था. पर बात यहीं ख़त्म नहीं की जा सकती. कारण यह कि पिछले साठ बरसों से हमारे हुक्मरानों और उनके तन्त्र की हिंसा का कोई हिसाब-किताब और जवाब-तलबी नहीं की गयी है.
मैं जेसिका लाल और नितीश कटारा या शिवानी भटनागर की हत्याओं सरीखे मामलों से आगे बढ़ कर पुलिस हिरासतों और फ़र्ज़ी मुठभेड़ों में मारे गये हज़ारों लोगों का ज़िक्र कर रहा हूं. मैं ज़िक्र कर रहा हूं कश्मीर में बरसों से चल रहे दमन और उत्पीड़न का, मैं ज़िक्र कर रहा हूं छत्तीसगढ़, ऊड़ीसा, झारखण्ड, आन्ध्र, महाराष्ट्र और बंगाल में बेरहमी से मारे गये आदिवासियों और उनकी ओर से आवाज़ उठाने और लड़ने वाले लोगों की गिरफ़्तारियों और हत्याओं की.
क्या लोकस टेटे की नावाजिब हत्या पर शोर मचाने वालों-- सरकारी और विपक्षी नेताओं, चन्दन मित्रा और अर्णब गोस्वामी और बरखा दत्त जैसे पत्रकारों, सभी मीडिया चैनलों, के.पी.एस.गिल जैसे हिंसक पुलिस अफ़सरों और स्वामी अग्निवेश जैसे स्वार्थ साधकों-- ने कभी इतनी ही सात्विक दु:ख और आक्रोश भरे स्वर ऊपर उल्लिखित हिंसा के अनगिनत मामलों में व्यक्त किये हैं?
निश्चय ही अरुन्धती राय और मेधा पाटकर और गौतम नौलखा को मैं स्वामी अग्निवेश की कोटि में नहीं रखना चाहता, गो उनकी सारी बातों से मैं सहमत नहीं हूं, पर स्वामी अग्निवेश जैसे मध्यस्थ सत्ता को बहुत भाते हैं क्योंकि इनकी आड़ में सरकारी हिंसा को अंजाम देना आसान होता जिसके बाद सरकार और मध्यस्थ,दोनों की राजनीति के चमकने के रास्ते खुल जाते हैं जैसा हम सभी ममता बनर्जी के मामले में देख आये हैं और अब स्वामी अग्निवेश के मामले में देख रहे हैं.याद कीजिये स्वामी अग्निवेश बाल मज़दूरी के सवाल पर भी काफ़ी आन्दोलन कर चुके हैं और बाल मज़दूरी के विरोध के लाभ भी उठा चुके हैं जबकि बाल मज़दूरी के आंकड़े लगातार बढ़ते गये हैं.
अहिंसा का राग अलापने पर ही अपने कर्तव्य की भरपाई करने वालों को याद रखना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में 1975 में बाबा आम्टे जैसे अहिंसावादी वहां बाक़ायदा आश्रम खोलने के बाद और अपनी सारी सद्भावना के बावजूद आदिवासियों को न्याय नहीं दिला पाये. स्वामी अग्निवेश तो अभी उन इलाकों में गये भी नहीं हैं जहां हर बाशिन्दे के दिलो-दिमाग़ पर ज़ुल्मो-सितम के गहरे और कभी न मिटने वाले निशान हैं.
यही नहीं, पानी पी-पी कर माओवादियों को कोसने वालों को यह भी याद रखना चाहिए कि इस पूरे इलाके में दमन और उत्पीड़न के प्रतिरोध का इतिहास माओ से तो बहुत पुराना है ही वह बिर्सा मुण्डा से भी बहुत पुराना है. उसके सूत्र उन जातीय संघर्षों में छिपे हुए हैं जिनकी परिणति जन्मेजय के नाग यग्य जैसे नरसंहार में हुई थी.
चुनांचे दोस्तों, मामला जैसा कि मैंने कहा काफ़ी पेचीदा है. अपराध और हिंसा को किसी भी युग में सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक स्थितियों से और सत्ताधारियों के शोषण से अलग कर के नहीं देखा जा सकता. फ़्रांस के महान लेखक विक्टर ह्यूगो ने अपनी अमर कृति "अभागे लोग" में इसी समस्या को उठाया है.
अन्त में इतना ही कि जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा है वैसे-वैसे यह साफ़ होता चल रहा है कि 1947 में इतने ख़ून-ख़राबे और इतनी मानवीय पीड़ा के बाद हमने जो हासिल की थी वह आज़ादी नहीं, बल्कि गोरे लुटेरों के बदले काले लुटेरों की सल्तनत थी जिसकी आशंका सरदार भगत सिंह ने खुले शब्दों में व्यक्त की थी. अंग्रेज़ हिन्दुस्तानी सिपाहियों से हिन्दुस्तानी लोगों पर क़हर नाज़िल करते थे, जलियांवाला बाग़ के हत्या काण्ड को अंजाम देते थे, अब पी. चिदम्बरम जैसे हुक्काम महेन्द्र करमा जैसे स्थानीय गुर्गों की मदद से छत्तीसगढ़ में सलवा जुडूम सरीखी घृणित कार्रवाई करते हैं. उद्देश्य लूट-पाट ही है चाहे मैनचेस्टर और बकिंघम पैलेस के लिये हो या फिर वेदान्त, टाटा और पोस्को के लिए हो.
जब तक इस सारी जद्दो-जेहद को उसकी जड़ों तक जा कर नहीं देखा जायेगा और इसका समतामूलक हल नहीं निकाला जायेगा और तब तक हिंसा को रोकने के सभी ऊपरी उपाय विफल होते रहेंगे. अच्छी बात यही है कि धीरे-धीरे आम जनता इस हक़ीक़त से वाक़िफ़ हो चली है.लेखक नीलाभ प्रखर विचारक, एक्टिविस्ट और जर्नलिस्ट हैं.
अग्निवेश जैसे मध्यस्थ सत्ता को बहुत भाते हैं जनज्वार ब्लॉग पर हाल में बिहार की घटनाओं पर टिप्पणियां और साई बाबा का जवाब और फिर स्वामी अग्निवेश के स्वघोषित शान्ति दूत की भूमिका में उतरने के बारे में लिखी गयी टिप्पणी देखी. : याद कीजिये, स्वामी अग्निवेश बाल मज़दूरी के सवाल पर भी काफ़ी आन्दोलन कर चुके हैं और बाल मज़दूरी के विरोध के लाभ भी उठा चुके हैं जबकि बाल मज़दूरी के आंकड़े लगातार बढ़ते गये : Read more... | ||||||
| ||||||
|
Latest 101
- फिर बहने लगी है चंबल में दहशत की हवा : अभिषेक शर्मा
- पियक्कड़ों की जेब पर डाका : चंद्रभान सिंह 'त्यागी'
- गए थे अमन का पैगाम देने, कर आए तिरंगे का अपमान : रविंद्र सिंह
- जानवरों के लिए चैनल है, संगीत के लिए नहीं : पं. विश्व मोहन भट्ट
- न्यूज चैनलों में कई नत्थे होते हैं : विष्णु शंकर
- एमपी नहीं एमडी बन गए किसानों के प्रतिनिधि : शशिकांत सुशांत
-
मनोरंजन का विषय नहीं है किसान की मजबूरी : प्रमोद कुमार पांडेय
- फासिस्ट नेता ने लगाया सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पर गंभीर आरोप : शेष नारायण सिंह
-
विरोध प्रदर्शन की वैज्ञानिक पद्धति है 'जूता मार' : नीरज अंबुज
- दस जनपथ को खटकने लगे हैं मनमोहन सिंह! : संजीव पांडेय
- पीपली का षडयंत्र और हिंदी मीडिया : शंभूनाथ
-
क्यों सिर पटक रहे हैं आक्रांता बाबर के लिए : लोकेंद्र सिंह राजपूत
- नई पुरानी सभ्यताओं का समागम है कटक : प्रदीप श्रीवास्तव
- कानफ्लिक्ट नहीं, कॉपरेशन रखें भारत-पाक : हैदर
- अब बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी : ओपी पाल
- उल्टे अक्षरों से भागवत गीता लिखकर रिकार्ड बनाया पीयूष ने
- कच्चा दूध पीना भी खतरनाक : संजय यादव
-
सिर्फ मुसलमान ही हल कर सकते हैं अयोध्या विवाद : सलीम अख्तर सिद्दीकी
- नंगी तस्वीरों के बावजूद महिलाएं इसे खूब पढ़ती हैं : अंचल सिन्हा की विदेश डायरी
- भ्रम है जाति व्यवस्था के टूटने का दावा : बीपी गौतम
-
राखी को मंगलसूत्र बनने से रोकती हैं खाप पंचायतें : नरेंद्र वत्स
-
वो लड़की नंगी दौड़ती रही, भूखे कुत्ते दौड़ाते रहे : अनिकेत प्रियदर्शी
-
आजाद भारत में भी आजादी के लिए कक्का ने खाई लाठियां : नासिर गौरी
-
पति ने देश के लिए खून बहाया, विधवा बहा रही आंसू : अनिल कुमार
- ग्रामीण पत्रकारों का खून चूस रहे बड़े अखबार : केके मिश्र
-
उत्तरांचल में संवेदना और पत्रकारिता की धज्जियां उड़ाई गई : बबलू दुर्गवंशी
- अब घुंसू नहीं जा पाएगा स्कूल : आशीष महर्षि
-
नक्सलियों ने आदिवासियों के कल्याण के लिए एजेंडा नहीं बनाया : राजकिशोर
- भारतीय मीडिया
कोर्ट में अतुल माहेश्वरी की घेरेबंदी शुरू
: कोर्ट ने सीबीआई को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा : अगली सुनवाई 17 जनवरी क...
दैनिक 'नवज्योति' को ट्रेनी जर्नलिस्ट चाहिए
राजस्थान के प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक नवज्योति के कोटा संस्करण में प्रशि...
क्या है 'बिजनेस आउटलुक' की कवर स्टोरी में?
बिजनेस आउटलुक की कवर स्टोरी में कुल तीन स्टोरीज हैं. एक मूल स्टोरी. एक साइड...
- 'आउटलुक' की स्टोरी से 'सहारा' को लगी मिर्ची
- पेड न्यूज : प्रभात खबर की राह चला हिंदुस्तान
- हाकरों की पर्चेबाजी से भास्कर वाले भड़के
- दैनिक जागरण, धनबाद से रविकांत व नीरज का इस्तीफा
- जागरण, रांची का एक और पाया धंसा
- अशोक अग्रवाल ने किया अतुल पर मुकदमा
- गबन के आरोप में सतीश पिंपले बर्खास्त
- धीरेंद्र भास्कर, दिल्ली के न्यूज एडिटर बने
- डीबी कार्प को राहत, स्टे वैकेट
- मैथिली-हिंदी की नई पत्रिका 'जानकी टुडे' लांच
- अमर उजाला, बरेली से दो जाएंगे
- हर्यश्व बने हिन्दुस्तानी, छोड़ा डीएलए
- न्यूज रूम में 'अबे-तबे' शुरू!
- जागरण ग्रुप से मृदुल ने तौबा किया
- आई-नेक्स्ट से अजय गए, पंकज आए
- खुसरो मेल को पूरे प्रदेश में चाहिए ब्यूरो चीफ
- सतना से शुरू हो रहा 'स्टार समाचार'
- प्रमोद भारद्वाज अमर उजाला से कार्यमुक्त!
- तबादले की बात निराधार : सतीश पिंपले
- कुंदन और राकेश ने की नई पारी की शुरुआत
- भास्कर, जालंधर से पांच का इस्तीफा
- 6 पत्रकारों ने इस्तीफा देकर नई पारी शुरू की
अनिरुद्ध यादव टीवी9 के स्पेशल करेस्पांडेंट बने
बिजनेस भास्कर, दिल्ली के चीफ रिपोर्टर / चीफ सब एडिटर अनिरुद्ध यादव ने इस्ती...
अथारिटी के जरिए कंट्रोल होंगे न्यूज चैनल!
सरकार की भाषा व चाल-चलन को समझने में थोड़ा वक्त लगता है लेकिन गहराई से समझे...
आचार्य शुक्ला बने कात्यायनी के सीईओ
धार्मिक चैनल 'कात्यायनी' के नए सीईओ बने हैं आचार्य राम गोपाल शुक्ला. लगभग ...
- ज्योति नारायण के जिम्मे एक और कंपनी
- केपी ने सहारा और मुर्तजा ने ईटीवी छोड़ा
- सौरभ मिश्रा ने 'चैनल वन' ज्वाइन किया
- UNITV starts live feed from Congress Headquarters at New Delhi
- उदय शंकर आईबीएफ के नए अध्यक्ष बने
- साधना को झटका, प्रबुद्ध भी सहारा लौटे
- एमजे अकबर लांच कराएंगे बिहार केंद्रित चैनल
- 'लेमन टीवी' हुआ 'लेमन न्यूज'
- 'आर्यन' का झटका देने का दौर जारी
- सुमित राय ने सहारा मीडिया को अलविदा कहा!
- यूएनआई टीवी की स्टोरी से बंगाल में तहलका
- राजीव रघुनंदन ने साधना न्यूज ज्वाइन किया
- संजय कुमार ने भी सहारा छोड़ आर्यन टीवी ज्वाइन किया
- मनोज दुबे फिर पहुंचे सहारा समय
- 'टाइम टीवी' को बिहार में चाहिए मीडियाकर्मी
- सुधीर सुधाकर ने पी7न्यूज छोड़ा
- शशिकांत बने मुंबई टीवी वालों के अध्यक्ष
- सहारा समय, झारखंड के 9 रिपोर्टरों का इस्तीफा
- ये है बीईए कमेटी की ऊंझ रिपोर्ट
- कल 11 बजे होटल इंपीरियल पहुंचें
- पर्ल ग्रुप के मीडियाकर्मियों को इनक्रीमेंट का तोहफा
- बीजेपी पीएम का प्रत्याशी न पेश करे : जोशी
अग्निवेश जैसे मध्यस्थ सत्ता को बहुत भाते हैं
: याद कीजिये, स्वामी अग्निवेश बाल मज़दूरी के सवाल पर भी काफ़ी आन्दोलन कर चुके हैं और बाल मज़दूरी के विरोध के लाभ भी उठा चुके हैं जबकि बाल मज़दूरी के आंकड़े लगातार बढ़ते गये : जनज्वार ब्लॉग पर हाल में बिहार की घटनाओं पर टिप्पणियां और सा...
ये तो मार्क टुली है, बीबीसी वाला!
: भाग-32 : प्रगति मैदान, पुस्तक मेला और हम : दिल्ली के प्रगति मैदान में हर दो साल के बाद विश्व पुस्तक मेला लगता था। उसका अखबारों में और दूरदर्शन पर काफी विज्ञापन आता था। मेरठ से सुबह को दिल्ली के लिए शटल जाती थी, रात को लौटती थी।...
- धोखेबाज हैं स्वामी अग्निवेश!
- शिवराज का लंगर और भूखे पत्रकार
- सोनिया गांधी उर्फ इंडियन पावर ब्रोकर!
- मेरी जेल कथा
- एक पुरस्कार और सौ इफ्तिखार
- कृष्ण को कैद से निकालना होगा
- कृष्ण का जन्म और कन्या भ्रूण हत्या
- नीतीश कुमार बंधक बनाए गए होते तो?
- दो अनब्याही माताओं के बहाने
- चोर नेताओं ने अखबार पर हमला बोला
- जागरण ने फिर शुरू की 'अयोध्या राजनीति'!
- रवीश कुमार की झूठी रिपोर्ट का सच
- यह 'इमोशनल अत्याचार' है या सेक्स अत्याचार!
- बीत जाये बीत जाये जनम अकारथ
- हिन्दी न्यूज़ चैनलों पर स्पीड न्यूज का हमला
Radio Misty CEO Nishant Mittal Gets Jhawar Samman
Radio Misty Chief Executive Officer Nishant Mittal was honoured with Puran Chandra Jhawar ...
- अमित, बिश्वजीत, संजीव को आरटीआई एवार्ड
- भारतीय पत्रकार बागला को अमेरिकी पुरस्कार
- नामवर सिंह को शब्द-साधक शिखर सम्मान
- कुमार केतकर को तिलक जीवन गौरव पुरस्कार
- जयकृष्ण, लीला और शेखर को मिलेगा एवार्ड
- मधुरेश, ज्योतिष, शोभाकांत सम्मानित किए गए
- इंद्रनाथ चौधरी को विष्णुकांत शास्त्री सम्मान
- ऋतु सरीन और राजकुमार केसवानी सम्मानित
हर साल जारी होगी बिहार विकास रिपोर्ट : हरिवंश
प्रभात खबर के प्रधान संपादक हरिवंश ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बिहार डेवलपमेंट रिपोर्ट जारी की...
- इंटरनेट और मोबाइल से खबरों का विस्तार : प्रो.कुठियाला
- निमंत्रण, 'गिर्दा की याद में' के लिए
- 'हिंदुस्तान' ने पूर्णिया को शर्मसार कर दिया
- हरिभूमि, रोहतक की स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी
- 'बिहार डेवलपमेंट रिपोर्ट' का लोकार्पण कल
- संवेदनहीन विनोद बंधु के पास कोई जवाब है?
- विनय उस अन्याय से पटरी नहीं बिठा पाया
- हिंदुस्तान वाले प्रेस रिलीज का करते रहे इंतजार
ब्लागिंग एथिक्स पर वर्धा में दो दिनी वर्कशाप
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा द्वारा 9-10 अक्टूबर को हिंदी ब्लॉगि...
- हिंदुस्तान छोड़ आनंद ने पोर्टल लांच किया
- जर्नलिस्ट कम्युनिटी.कॉम लांच के लिए तैयार
- आइए, पांच करोड़ रुपये का गाना सुनें
- ट्रिब्यून को 12 वर्ष बाद आई पंजाबी-हिंदी की याद
- देखें एक फिल्म- ''Kosi Katha''
- अविनाश के सम्मान में आगरा में ब्लागर मीट
- जो सवाल करेगा, वही मारा जाएगा
- "दी रीयल हीरो नॉट स्लम डॉग" का प्रीमियर शो हुआ
पत्रकार का घर फूंककर भाग गए बदमाश
: पत्रकार की बहादुरी पर भारी बर्बादी : ग्वालियर का एक पत्रकार बदमाशों की करतूत के चलते पाई-प...
- अटैक के बाद नन्ही हर्षिता अस्पताल में भर्ती
- यह ईरान का वाहियात किस्म का नुक्कड़ तमाशा है
- रोटी चुराने पर बच्चे को अपाहिज बनाया
- दिल्ली के तीन पत्रकारों को डेंगू
- 'पुरस्कृत' नीता शर्मा कब बोलेंगी सॉरी?
- एसओ से खफा पत्रकारों का थाने में धरना
- 5 लाख, 10 हजार का फर्जी आरोप लगा था
- झुमरी तिलैया वाले खेम सिंह ने प्राण त्यागा
रमण किरण के कविता संग्रह का विमोचन
: आलोक की गजलों ने मुग्ध किया : कवि, साहित्यकार, पेंटर और प्रेस फोटोग्राफर व्ही. व्ही. रमण क...
- 'सेल' के पूर्व चेयरमैन की किताब से खुले कई राज
- हवाई पट्टी के हवा सिंह
- ...खुद खबर है पर दूसरों की लिखता है...
- ''तेरा जीवन, तेरे शब्द'' का विमोचन
- 'शाहजहांपुर की दास्तान' का विमोचन
- सबसे सच्चा आदमी उम्र भर बोलता रहा झूठ...
- क्षितिज शर्मा का कहानी पाठ और परिचर्चा 13 को
- प्रेमचंद की कहानियां समय-समाज की धड़कन
सीएम के हाथों जर्नलिस्ट स्मारिका विमोचित
मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून एनेक्सी स्थित आवास पर जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ ...
- यूएनआई यूनियन चुनाव पर सुनवाई 25 तक स्थगित
- सांप्रदायिक खबरें रोकने के लिए प्रेस परिषद पहुंचे
- ग्रामीण पत्रकार ने गैंग रेप का खुलासा किया
- इनक्रीमेंट कंपटीशन की कहानी, इस तस्वीर की जुबानी
- कोलकाता प्रेस क्लब चुनाव में हिंदी वाले हारे
- HR vs Hanumaanji
- रेडियो जाकी के लिए आज 12 बजे से इंटरव्यू
- कहीं सीएम से कोई टेढ़े-मेढ़े सवाल न पूछ ले!
चेलों ने एसपी को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया
: इंटरव्यू - विष्णु नागर (वरिष्ठ पत्रकार - साहित्यकार) : भाग दो : एसपी सिंह को बहुत ज्यादा हाइप दिया गया : कुछ लोग संगठित ढंग से रघुवीर सहाय के महत्व को कम आंक कर एसपी की इमेज को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करते रहे : एसपी की शिष्य मंडली ब...
गरीब का कोई रिश्तेदार नहीं होता : विष्णु नागर
इंटरव्यू - विष्णु नागर (वरिष्ठ पत्रकार - साहित्यकार) : पार्ट वन : स्कूली ट्रिप पर दिल्ली आया तो टाइम्स बिल्डिंग देख सोचा, मुझे यहां काम करना चाहिए : रघुवीर सहाय बोले- मैं तुम्हें काम दे सकता हूं, मुझे लगा वो फ्री-लांसिंग कराएंग...
- विष्णु नागर का इंटरव्यू, उनकी कविताएं व कहानियां
- मीडिया हाउसों को चैन से न रहने दूंगा
- श्वान रूप संसार है भूकन दे झकमार
- मेरे को मास नहीं मानता, यह अच्छा है
- केवल कलम चलाने गाल बजाने से कुछ न होगा
- रामोजी राव संग काम करना स्पीरिचुवल प्लीजर
- टीआरपी पर विधवा विलाप ठीक नहीं : सुप्रिय
- काटे नहीं कट रही थी वो काली रात : सुप्रिय प्रसाद
- कोशिश करके भी वामपंथी न बन सका : सुभाष राय
- वे केमिस्ट्री पूछते, मैं कविता सुनाता : सुभाष राय
- घटिया कंटेंट पापुलर हो, जरूरी नहीं : प्रकाश झा
- मलिन बस्ती का मीडिया मुगल
- कई अंग्रेजी रिपोर्टर 'हाइवे जर्नलिस्ट' होते हैं
- लगता था, क्रांति अगले बस स्टाप पर खड़ी है
- ग्लास गिरा तो लगा- गुरु, अब तो नौकरी गई
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/
No comments:
Post a Comment