दोनों ही मरहूम देश की उस कौम से आते थे जिससे भारतीय राज्य लगातार अपनी देश भक्ति साबित करने को कहता है।
दोनों ही मरहूम देश की उस कौम से आते थे जिससे
भारतीय राज्य लगातार अपनी देश भक्ति साबित करने
को कहता है। वह कौम जिसके सदस्य चाह के भी अपने मन
की बात नहीं कह सकते। इस उत्पीडि़त कौम का एक सदस्य
भारतीय राज्य का हिस्सा बनकर वह नमूना बन गया
जिसके माध्यम से वह पूरी कौम को ललकारता है कि तुम
भी ऐसे ही पालतू बनो। दूसरा भारतीय राज्य से टकराकर
वह नमूना बन गया जिसके माध्यम से यह संदेश दिया जाता
है कि टकराने का अंजाम मौत होगा। यह अजीब है कि एक
पूरी कौम को पालतू बनने और मौत को गले लगाने के बीच
चुनाव का मौका दिया जाय पर भगवा रंग में रंग चुका
भारतीय राज्य ऐसा ही कर रहा है।
--
Pl see my blogs;
Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!
No comments:
Post a Comment