अमेरिका नजर रखेंगा कि ट्विटर अपनी नीतियां कैसे लागू करता है
अमेरिका नजर रखेंगा कि ट्विटर अपनी नीतियां कैसे लागू करता है
Saturday, 28 January 2012 17:16 |
वाशिंगटन, 28 जनवरी (एजेंसी) अमेरिका ने ट्विटर पर की गई टिप्पणियों को चुनिंदा रूप से सेंसर करने की ट्विटर वेबसाइट की ओर से की गई घोषणा पर कहा है कि वह इंतजार करेगा और यह देखेगा कि माइक्रो ब्लागिंग साइट अपनी नयी नीति को कैसे लागू करती है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा, ''हम अभिव्यक्ति, सभा और आनलाइन संपर्क करने की मौलिक स्वतंत्रताओं की रक्षा करने को प्रतिबद्ध हैं।'' उन्होंने कहा, ''विदेश मंत्री ने अपनी इंटरनेट स्वतंत्रता को लेकर दिये गए अभिभाषण में कहा था कि निजी कंपनियों की ओर से किये गए निर्णय का इस बात पर प्रभाव पड़ेगा कि सूचना का प्रवाह किस तरह से होता है या इसका प्रवाह इंटरनेट या मोबाइट नेटवर्कों पर नहीं होता है। इसका प्रभाव लोगों पर पड़ेगा। इसके साथ ही इसका प्रभाव सरकार पर भी होगा कि वह क्या कर सकती है और क्या नहीं कर सकती है।'' नूलैंड ने कहा कि चतुर कंपनियों को ऐसे वृहद नीतियां बनानी की आवश्यकता है जो उनकी कार्रवाइयों को निर्देशित करेंगी। |
No comments:
Post a Comment