सरकार के विचाराधीन है एयर इंडिया परिवर्तन योजना - airindian changed - Khaskhabar Hindi News Website
सरकार के विचाराधीन है एयर इंडिया परिवर्तन योजना - airindian changed - Khaskhabar Hindi News Website
Khaskhabar.com - 1 घंटा पहले
नई दिल्ली। सरकार एयर इंडिया के लिए जल्द ही एक व्यापक परिवर्तनकारी योजना घोषित करेगी। यह सरकारी विमानन कम्पनी 22165 करो़ड रूपये घाटे के बोझ तले दबी हुई है और यहां तक कि कर्मचारियों के वेतन भुगतान में भी इसे मुश्किलों का सामना करना प़ड रहा है। केंद्रीय कार्मिक, सार्वजनिक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री, वी. नारायणस्वामी ने शुक्रवार को कहा, ""दो योजनाएं विचाराधीन हैं- एक परिवर्तनकारी योजना और दूसरी वित्तीय पुनर्गठन योजना है, ...
| एयर इंडिया की वित्तीय हालात संकटग्रस्त, संचालन मजबूत |
| (10:26:40 PM) 11, Aug, 2011, Thursday |
|
नई दिल्ली ! विमानन कम्पनी एयर इंडिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाली मंत्रियों की एक समिति को एक प्रस्तुतीकरण भेजी है, जिसमें उसने कहा है कि विमानन कम्पनी ने कई मामलों में प्रगति की है। कम्पनी का यह प्रस्तुतीकरण इस मायने में महत्वपूर्ण है कि अगले कुछ दिनों में यह समिति एक बैठक करेगी, जिसमें एयर इंडिया के भविष्य पर विचार किया जाएगा। विमानन कम्पनी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में विमानों में सीटें भरने की दर पहले से अधिक हुई है और क्षमता का बेहतर उपयोग हुआ है। प्रस्तुतीकरण में कहा गया, ''वर्ष 2008-09 में विमानों की 59.5 फीसदी सीटें भरा करती थीं, जबकि 2010-11 में विमानों की 66.7 फीसदी सीटें भरी हैं।'' कम्पनी के मुताबिक उसने अप्रैल 2009 से एयर इंडिया और पुरानी विमानन कम्पनी इंडियन एयरलाइंस की विभिन्न प्रणालियों के एकीकरण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जैसे, एक ही सॉफ्टवेयर से सभी विमानों के टिकट बनाना, एक 'एआई' उड़ान कोड का उपयोग। कम्पनी ने करीब 46 पुराने विमानों को हटाया है और नए विमानों को सेवा में शामिल किया है। मुखर्जी की अध्यक्षता वाली समिति एयर इंडिया में सुधार और वित्तीय पुनर्गठन योजना पर विचार कर रही है। समिति की अगली बैठक 17 अगस्त को होगी।
|
|
|
| |
http://www.deshbandhu.co.in/newsdetail/128419/1/20 दैनिक भास्कर - 3 घंटे पहले
नई दिल्ली. सरकार ने एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरविंद जाधव को हटाने और दोनों पदों के लिए कोई स्थाई नियुक्ति होने तक अंतरिम नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को दी है। सूत्रों ने कहा कि अंतरिम नियुक्ति के लिए जिन उम्मीदवारों पर विचार किया जा रहा है,उनमें अध्यक्ष पद के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव सैयद नसीम जैदी और प्रबंध निदेशक पद के लिए संयुक्त सचिव रोहित नंदन के ...
Khaskhabar.com - 7 घंटे पहले
नई दिल्ली। एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरविन्द जाधव की उनके पद से छुट्टी हो वाली है। कंपनी में अध्यक्ष और प्रबंधन निदेशक के दो अलग-अलग पद होंगे। नागरिक उड्डयन सचिव नसीम जैदी को कंपनी का नया अध्यक्ष बनाया जाएगा तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव रोहित नंदन को एयर इंडिया का प्रबंध निदेशक बनाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार नंदन और जैदी की नियुक्ति इन पदों के लिए उचित उम्मीदवारों के चयन तक अंतरिम व्यवस्था ...
Business standard Hindi - 8 घंटे पहले
केंद्र सरकार ने संकटग्रस्ट राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरविंद जाधव को पद से हटाने का फैसला किया है। इसके साथ ही अब कंपनी में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक दो अलग-अलग पद होंगे। नागरिक उड्डयन सचिव नसीम जैदी को कंपनी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव रोहित नंदन को एयर इंडिया का प्रबंध निदेशक बनेंगे। वह एयरलाइन का दैनिक कामकाज देखेंगे। ...
Pressnote.in - 10 घंटे पहले
नई दिल्ली | विवादों में रहे एयर इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अरविंद जाधव पर कभी भी गाज गिर सकती है। उन पर नियुक्ति संबधी मंत्रिमंडलीय समिति के आदेशों के उल्लंघन का गंभीर आरोप है। उनके उत्तराधिकारियों की खोज भी शुरू हो गई है। इनमें नागरिक उड्डयन सचिव नसीम जैदी, संयुक्त सचिव रोहित नंदन व इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक रह चुके विश्वपति त्रिवेदी के नाम इनमें शामिल हैं। विपक्ष ने जाधव की नियुक्त को ...
मनी कॉंट्रोल - 9 घंटे पहले
एयर इंडिया के प्रमुख अरविंद जाधव का जाना तय हो गया है। सरकार एयर इंडिया की हालत को लेकर गंभीर है। इसीलिए इस बार एयर इंडिया का नया चीफ विमानन मंत्रालय से चुना जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव रोहित नंदन को एयर इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है। सरकार 2 नए एमडी नियुक्त करने पर भी विचार कर रही है। एयर इंडिया में नई नियुक्ति का ऐलान जल्द हो सकता है।
Patrika.com - 8 घंटे पहले
नई दिल्ली। एयर इंडिया के चेयरमैन और एमडी अरविंद जाधव को पद से बर्खास्त कर दिया गया है। जाधव की बर्खास्तगी के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव रोहित नंदन उनका स्थान लेंगे। हालांकि जाधव को पद से हटाने के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। सूत्रों के अनुसार रोहित को एयर इंडिया के नए चेयरमैन और एमडी के लिए चुना गया है। नंदन का नाम उड्डयन सचिव नसीम जैदई ने सुझाया था। जिसे प्रधानमंत्री कार्यलय की तरफ से मंजूरी ...
SamayLive - 9 घंटे पहले
एयर इंडिया के सीएमडी अरविंद जाधव को शुक्रवार को अपने पद से हटा दिया गया. जाधव की नियुक्ति काफी विवादों में थी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव रोहित नंदन उनका स्थान लेंगे. पिछले दिनों हुई एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल में जाधव की भूमिका पर भी कई सवाल उठे थे. इसके अलावा उन पर संसद की नियुक्ति संबधी मंत्रिमंडलीय समिति के आदेशों के उल्लंघन का भी गंभीर आरोप है. संसद में भी विपक्ष ने जाधव को हटाए जाने की मांग की है. ...
No comments:
Post a Comment