यशवंत सिन्हा ने किया समर्पण, जमानत मिली
यशवंत सिन्हा ने किया समर्पण, जमानत मिली
Thursday, 28 June 2012 14:00 |
रांची ,28 जून (एजेंसी) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने आज यहां एक स्थानीय अदालत के समक्ष समर्पण किया और उसके बाद उन्हें जमानत मिल गई। उनके खिलाफ वर्ष 2008 में तत्कालीन मधु कोडा सरकार के समय भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की अगुवाई करने संबंधी मामला था । उसी से संबद्ध मामले में उन्होंने समर्पण किया है । न्यायिक मजिस्ट्रेट राजीव रंजन की अदालत के समक्ष समर्पण करते हुए सिन्हा ने जमानत की याचिका दाखिल की और उन्हें पांच हजार रूपये के बांड पर जमानत मिल गई । भाजपा नेता सिन्हा के साथ समर्पण करने वालों में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय , राज्यसभा के पूर्व सदस्य अजय मारू और पार्टी नेता संजय सेठ समेत कई अन्य नेता भी थे । इन लोगों को भी जमानत मिल गई । कोडा के मुख्यमंत्री काल में भाजपा ने बारह दिन का भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन किया था । इसमें हर बड़े नेता को बारह में से एक दिन आंदोलन की अगुवाई करनी थी । सिन्हा ने भी एक दिन आंदोलन की अगुवाई की थी और सड़क यातायात बाधित करने के आरोप में उनपर मामला दायर किया गया था । |
No comments:
Post a Comment