रेलवे प्लेटफार्म पर घुड़सवारी करने वाले सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा
रेलवे प्लेटफार्म पर घुड़सवारी करने वाले सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा
Monday, 02 April 2012 18:59 |
देवरिया, दो अप्रैल (एजेंसी) उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी :सपा: के विधायक शाकिर अली के खिलाफ देवरिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर घुड़सवारी करके अव्यवस्था फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। राजकीय रेलवे पुलिस के सूत्रों ने आज यहां बताया कि देवरिया की पथरदेवा सीट से सपा विधायक शाकिर अली तथा उनके समर्थकों पर रेलवे स्टेशन परिसर में घुड़सवारी कर अव्यवस्था फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्वाेत्तर रेलवे के गोरखपुर मुख्यालय से रेलवे सुरक्षा बल :आरपीएफ: के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने देवरिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। गौरतलब है कि अली की अगवानी के लिये कल बड़ी संख्या में सपा समर्थक प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंच गये। उनमें से कुछ लोग एक घोड़ा भी ले आए। समर्थकों के शोरगुल और घोड़े के इधर-उधर भागने से वहां मौजूद अन्य यात्रियों में भगदड़ सी स्थिति उत्पन्न हो गयी। बाद में, ट्रेन से पहुंचे विधायक शाकिर अली ने अपने समर्थकों द्वारा रेलवे स्टेशन पर किये गये हंगामे पर खेद प्रकट किया था। हालांकि उन्होंने घोड़े की सवारी भी की थी। |
No comments:
Post a Comment