भारी बजट के बावजूद प्यासे हैं गाँव
By जगमोहन रौतेला on August 1, 2010
http://www.nainitalsamachar.in/villages-are-still-not-having-drinking-water-in-uttarakhand/
घनसाली के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल का संकट इस कदर बढ़ा कि गत 17 मई 2010 को 18 घंटे तक पानी के स्रोत पर लगी लम्बी लाइन में खड़ी चार महिलायें बैशाखी देवी, छौंपाड़ी देवी, रुशना देवी तथा यशोदा देवी भूख प्यास के कारण बेहोश होकर गिर पड़ी। इसी तरह जून माह में देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के एक गाँव में पेयजल की समस्या के कारण लोगों में पैदा हो रहे तनाव को देखते हुए सार्वजनिक नल में पुलिस की तैनाती करनी पड़ी। इसी तरह प्रतापनगर विकासखंड के पट्टी रमोली, भूदरा व रौणद रमोली में आसपास के लगभग सभी गाड़-गधेरे सूख गये हैं, जिसके कारण किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। ग्राम सभा रौणद रमोली के थापला, दोउग, पुजरगाँव व पनियाल के ग्रामीण गत वर्ष भी पानी की कमी के चलते धान की रोपाई नहीं कर पाये थे। 17 मई को डोईवाला (देहरादून) के कान्हरवाला क्षेत्र में पेयजल संकट से परेशान लोगों ने पेयजल कर्मचारियों को कार्यालय में बंधक बना दिया। किम (पौड़ी) को चार ग्राम सभाओं के लिये 1994 में सतेड़-रणचूला पम्पिंग पेयजल योजना बनी थी। बढ़ती आबादी और विभागीय लापरवाही के कारण यह योजना आज दम तोड़ती हुई नजर आ रही है, जिसके कारण गर्मी का मौसम आते ही क्षेत्र में पेयजल का भारी संकट खड़ा हो जाता है। गंगा नदी के किनारे बसे होने के बाद भी लक्ष्मण झूला और उसके आसपास के क्षेत्र इन दिनों भयानक पेयजल की कमी से जूझ रहे हैं। लोग गंगा से पानी ले जाकर पेयजल संकट दूर कर रहे हैं।
ये कुछ घटनायें दर्शाती हैं कि भारतीय दावों के बाद भी प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल संकट कितना गहरा और भयानक है। पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा भी लोगों को नहीं मिल पा रही है। यह हाल टिहरी, ऋषिकेश व इनके आसपास के क्षेत्रों का ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड का है। एक तरह से कहें तो पूरे राज्य, विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। तराई में गत एक दशक में पानी का जलस्तर पाँच से दस फीट तक नीचे चला गया है।
प्रदेश में इस समय 6,182 पेयजल योजनायें संचालित हो रही हैं। हर शहर के लिये नगरीय पेयजल योजना है। इनमें से उत्तराखंड पेयजल निगम के अधीन 741 तथा उत्तराखंड जल संस्थान के अंतर्गत 5,435 योजनायें हैं। इसके अलावा ग्राम सभा के पास 3,864 एकल ग्रामीण योजनायें हैं। लगभग 425 ट्यूबवेलों और लगभग 25 हजार हैंड पम्प भी लोगों को पेयजल की आपूर्ति कर रहे हैं। इसके बाद भी पूरे प्रदेश में इस वर्ष 783 क्षेत्रों को पेयजल की कमी के कारण संकटग्रस्त घोषित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 606 और शहरी क्षेत्रों में 177 मुहल्लों में पानी का भयानक संकट है। पूरे प्रदेश में सरकारी आंकड़ों के अनुसार जून अंत तक पूरे प्रदेश में 85 स्थानों पर टेंकरों से पेयजल की आपूर्ति की गयी और कई स्रोतों में 60 प्रतिशत तक पानी की कमी हुई है।
ऐसा नहीं है कि पेयजल की ओर प्रदेश सरकार का ध्यान ही नहीं है। हर साल औसतन 500 करोड़ रुपये पेयजल की सुधार योजनाओं पर खर्च किये जा रहे हैं। जिला और राज्य सेक्टर में पैसे की कमी नहीं है। केन्द्र सरकार भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से करोड़ों रुपये हर वर्ष आबंटित कर रही है। इसके बाद भी पेयजल का संकट साल दर साल गहरा होता जा रहा है। दरअसल पेयजल के बजट का आधा पैसा भी सही ढंग से पेयजल योजनाओं पर खर्च नहीं हो रहा है। कई सारी योजनायें कागजों में ही बन रही हैं तो कई योजनाओं में सुचारु रूप से पानी आने के बाद भी कभी मरम्मत तो कभी सुधारीकरण के नाम से लाखों रुपये का वारा-न्यारा किया जाता है। वास्तविक पेयजल संकट को दूर करने के लिये गंभीरता से कार्य नहीं किया जा रहा है।
शहरी क्षेत्रों में मीडिया की नजर भी रहती है और राजनैतिक रूप से हो हल्ला भी ज्यादा होता है। पेयजल व पानी से जुड़ी दूसरी योजनाओं से संबंधित सभी बड़े अधिकारी भी शहरों में ही रहते हैं। इसी कारण शहरों में पेयजल संकट उतना गहरा नहीं है। जिन स्थानों पर संकट होता भी है तो उसे शीघ्र ही दूर कर लिया जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों में है, जहाँ की सुध लेने वाला कोई नहीं है। मीडिया की नजर भी ग्रामीण क्षेत्रों पर तब तक नहीं जाती, जब तक कि कोई बड़ी बात नहीं हो जाती। स्वयं सरकारी आंकड़े इस बात के गवाह है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ 606 इलाके संकटग्रस्त हैं वहीं शहर के मात्र 177 मुहल्लों में ही पेयजल का संकट हैं।
संबंधित लेख....
- उत्तराखंड के घटते जल संसाधनों को बचाना होगा
अगर बारिश कम हो तो गर्मियों में उत्तराखंड में असाधारण जल संकट पैदा हो जाता है। पिछले साल हिमपात न हो... - पौड़ी: करोड़ों बहाकर भी न बुझी प्यास
मंडल मुख्यालय पौड़ी के बाशिन्दों को गर्मियों की तपिश का एहसास मैदानी इलाकों की तरह चिलचिलाती धूप से ... - अब मिल पायेगा पीने के लिये पानी
जनपद चमोली के जिला मुख्यालय में पेयजल संकट दूर करने के लिये गोपेश्वर पेयजल पुनर्गठन योजना हेतु शासन... - सल्ट (अल्मोड़ा): पुलिस के पहरे में बँट रहा है पानी
अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक के दर्जनों गाँवों में जल संकट भयावह रूप ले चुका है। जिला प्रशासन व जल संस... - चिंता का सबब है घटता भूजल
पानी को बचाने की चिंता अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी की जा रही है। हरित क्रांति के केन्द्र रहे तराई मे...
हरेला अंक-2010
होली अंक -2010
By नैनीताल समाचार on March 5, 2010
Category: विविध
By नैनीताल समाचार on March 5, 2010
Category: व्यक्तित्व, संस्मरण
By नैनीताल समाचार on March 5, 2010
Category: विविध, सांस्कृतिक गतिविधियां
By कैलाश चन्द्र पपनै on March 5, 2010
Category: विविध
आपकी टिप्पणीयाँ
- shakt dhyani on ग्लोबल वार्मिंग
- shakt dhyani on ग्लोबल वार्मिंग
- Deepesh on जो समझ रहे थे तुम मार दिए गए
- Ghanshyam Singh Rautela on कॉमरेड बहादुर धपोला को लाल सलाम !… जय जगत
- Ghanshyam Singh Rautela on 'चिपको' की याद ताजा हुई
- shakt dhyani on सम्पादकीय: बुद्धिजीवियों का निकम्मापन
- Ashok Bhatt on चिट्ठी-पत्री : मेरे हर सपने में सिर्फ पहाड़ होता है !!
- Dr. Dinesh Sati on जिसने विज्ञान को जनता का ककहरा बनाया है
- MADAN BISHT on जिसने विज्ञान को जनता का ककहरा बनाया है
- ashok bhatt on पुरातत्व का खजाना है काली कुमाऊँ
मेरा पहाड़ (Mera Pahad)
- शैलनट की कार्यशाला रुद्रपुर में
- एक प्रतिबद्ध कामरेड स्व० नारायण दत्त सुन्दरियाल
- उत्तराखण्ड की एक विरासत है कुमाऊंनी रामलीला
- श्री पी. सी. जोशी – भारत में कम्युनिस्ट पार्टी के आधार स्तम्भ
- पशुधन की कुशलता की कामना का पर्व "खतडुवा"
- Aathon : A Folk Festival Of Uttarakhand
- गिर्दा का जाना एक युग का अवसान है
- घी-त्यार : उत्तराखण्ड का एक लोक उत्सव
- बुलन्द हौंसले और धैर्य का दूसरा नाम- मीर रंजन नेगी
- ऋतुओं के स्वागत का त्यौहार- हरेला
Apna Uttarakhand
- मेरे को पहाड़ी मत बोलो मैं देहरादूण वाला हूं
- भिनज्यू को बेटे में बदलने की साजिश
- भिनज्यू : हरफनमौला.. हरफन अधूरा
- माठु माठु हिट जरा हौले हौले चल तू
- त्यारा रूप कि झौल मां, नौंणी सी ज्यू म्यारु
- फसलें और त्यौहार
- त्योहार तुम्हारे, ज्योनार हमारे
- 'धाकड़' दाज्यू आप चिरंजीवी हो…..
- अथ दाज्यू गाथा : प्रेम में पागल दाज्यू
- हो…..जय मैया, जय मैया, जै जै मैया
No comments:
Post a Comment