जल,जंगल और जमीन की लड़ाई को कुचल रही है कोयला कम्पनी
जल,जंगल और जमीन की लड़ाई को कुचल रही है कोयला कम्पनी
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में अपने जल, जंगल और जमीन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे महान संघर्ष समिति के सदस्यों पर कोयला कम्पनी द्वारा 4 अगस्त को आयोजित पब्लिक रैली में शामिल ना होने के लिये जबरदस्त दबाव बनाया जा रहा है।
समिति का उद्देश्य इस क्षेत्र से कोयला कम्पनियों से दूर रखना है और समिति महान वन क्षेत्र में महान कोल लिमिटेड (हिंडाल्कों एवं एस्सार का संयुक्त उपक्रम) की प्रस्तावित खदान का विरोध कर रही है। स्थानीय लोगों ने मिलकर महान संघर्ष समिति का गठन इस साल फरवरी में किया था जिसमें पांच गांव शामिल थे। समिति ने हाल ही में 26 जुलाई से 30 जुलाई के बीच क्षेत्र में पांच दिन का यात्रा भी निकाली थी। जिस यात्रा के दौरान दस नए गावों को समिति के साथ जोड़ा गया।
समिति अपने जल, जंगल और जमीन के इस आंदोलन को मजबूत बनाने के लिये 4 अगस्त को अमीलिया गांव में एक बड़ी पब्लिक रैली का आयोजन कर रही है और आरोप हैं कि रैली में शामिल ना होने के लिये समिति के सदस्यों पर कम्पनी द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। समिति के आरोप लगाया है कि कम्पनी के अधिकारी अरविंद सिंह, हरीश खंडेलवाल, अशोक सिन्हा और प्रतिभा गांवों में जाकर लोगों को रैली में शामिल ना होने के लिये दबाव बना रहे हैं। समिति के सदस्य कृपानाथ यादव को बार-बार कम्पनी के लोगों द्वारा बुलाये जाने पर जब कृपानाथ कम्पनी के कार्यालय पहुँचे तो कम्पनी ने उन्हें रैली में शामिल ना होने के लिये कई तरह के प्रलोभन दिये। मगर कृपानाथ का कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाए वो 4 अगस्त की सभी में हर हालत में शामिल होंगे क्योंकि ये उनके हक की लड़ाई है। यही हाल समिति के दूसरे सदस्यों उजराज सिंह, वीरेंद्र सिंह एवं दूसरे सदस्यों का भी है जिन पर कम्पनी तरह-तरह के प्रलोभन देकर रैली में शामिल ना होने का दबाव बना रही है।
दो दिन पहले सिंगरौली दौरे पर पहुँचे राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कम्पनी ने महान विकास मंच की ओर से एक चिट्ठी भी सौंपी जिसमें अमीलिया गांव के लोगों के फर्जी हस्ताक्षर थे और मुख्यमंत्री से माँग की कि स्थानीय लोग क्षेत्र के विकास के लिये जल्द-जल्द कम्पनी को आने देना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि 6 मार्च को अमीलिया गांव में आयोजित ग्राम सभा में सिर्फ 183 लोग शामिल हुये थे और आरोप हैं कि फर्जी तरीके से 1125 लोगों के हस्ताक्षर दिखाये गये हैं। इसमें कई ऐसे लोगों के हस्ताक्षर भी हैं जिनका दो-तीन साल पहले निधन हो चुका है।
- 25/07/2013 -- प्रशासन और कम्पनी की साझेदारी से महान जंगल में वनअधिकारों का उल्लंघन (0)
डॉ सीमा जावेद मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पाँच गाँव -अमेलिया, बुधेर, सुहिरा बांधौरा और बारवनटोला के निवासी सदियों से महान जंगल से जंगली उत्प... - 19/07/2013 -- महान कोल ब्लॉक को खदान का आवंटन अवैध – देव (0)
महान जंगल में खनन के आवंटन पर सवाल उठाते हुये केन्द्रीय मन्त्री केसी देव ने मप्र के मुख्यमन्त्री और राज्यपाल को लिखा पत्र नई दिल्ली, 19 जुलाई। जनज... - 29/07/2013 -- जंगल-जमीन बचाने के लिये महान संघर्ष समिति की यात्रा जारी (0)
सिंगरौली। शुक्रवार से अपने जंगल-जमीन बचाने के लिये महान संघर्ष समिति की ओर से आयोजित यात्रा तीसरे दिन बरवा टोला पहुँची। बारिश के बीच यात्रा में करी... - 15/07/2013 -- ज़हरीला पानी गांव को बना रहा है विकलांग (0)
सूर्याकांत देवांगन एक पल के लिये यह विश्वास करना मुश्किल है कि जो पानी हमें जीवन प्रदान करता है वह कभी किसी को इस तरह असहाय बना दे कि अपनी सारी ज़... - 14/07/2013 -- चुटका परमाणु परियोजना और परमाणु उर्जा के विरोध में संयुक्त धरना(0)
लोकेश मालती प्रकाश भोपाल। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में प्रस्तावित चुटका परमाणु परियोजना और भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के खिलाफ अनेक... - 01/08/2013 -- चुटका आंदोलनकारियों की एक और छोटी सी जीत (0)
भोपाल। 31 जुलाई 2013 को मध्य प्रदेश के मंडला जिले में प्रस्तावित चुटका परमाणु बिजली कारखाने की जन सुनवाई थी। व्यापक जन विरोध को देखते हुये प्र... - 21/07/2013 -- रमन के दामन पर लगे दाग़, काँग्रेस ने माँगा इस्तीफा (0)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है पर इससे बेखबर संघ प्रमुख भागवत को लगता है कि पिछले दो सालों में भारत की साख गिर... - 10/08/2011 -- आल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन का इतिहास: भाग 4 (0)
महेश राठी आठवाँ सम्मेलन ए0आई0एस0एफ0 का आठवाँ सम्मेलन 28 से 31 दिसम्बर 1944 को कलकत्ता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में 76 हजार सदस्यों के प्रतिनिधि ... - 26/07/2013 -- कानून नहीं एड्स की बीमारी है हरिजन एक्ट- अमित जानी (0)
लखनऊ 26 जुलाई। समाजवादी पार्टी की सरपरस्ती में बढ़ रहे यूपी के राज ठाकरे, उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने घोषणा की है कि हरिजन ... - 30/06/2013 -- उत्तराखण्ड की त्रासदी को राष्ट्रीय शोक घोषित करने की उठी माँग, प्रधानमन्त्री को सौंपा ज्ञापन (0)
पहाड़ी क्षेत्रों के विकास की अविलम्ब हो समीक्षा पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर किया श्रद्धाञ्जलि सभा का आयोजन न... - 30/07/2013 -- शहजाद ने एमसी शर्मा को गोली मारी, जज साहब ने किस आँख से देखा – मोहम्मद शुऐब (0)
साजिद और आतिफ का फर्जी एंकाउंटर और अब शहजाद का अदालती एंकाउंटर- रिहाई मंच पीपी पांडे को जमानत और बीमार मुस्लिम कैदियों की जमानत अर्जियों का खारिज ... - 13/07/2013 -- शिक्षा : बच्चों की नींव कमजोर, शिक्षक क्या घोल कर पिलाये ? (0)
जितना माहौल पिछले दो सालों मे बदला है, वैसा कभी नहीं रहा। राजेंद्र हरदेनिया हाल ही में एक स्थानीय अखबार में खबर छपी, जिसके अनुसार होशंगाब...
No comments:
Post a Comment