Fwd: रेडियो के तीसरे चरण की नीलामी के लिए बैठक 19 जनवरी को होगी: अंबिका सोनी,‘लेजेसी इंडिया’ मासिक पत्रिका 20 जनवरी को होगी लॉन्च
---------- Forwarded message ----------
From:
समाचार4मीडिया <mailer@samachar4media.com> Date: 2011/1/18
Subject: रेडियो के तीसरे चरण की नीलामी के लिए बैठक 19 जनवरी को होगी: अंबिका सोनी,'लेजेसी इंडिया' मासिक पत्रिका 20 जनवरी को होगी लॉन्च
To:
palashbiswaskl@gmail.com |
|
मं, 01/18/2011 - 10:55 | रेडियो के तीसरे चरण की नीलामी के लिए बैठक 19 जनवरी को होगी: अंबिका सोनी | | सूचना एंव प्रसारण मंत्री, अंबिका सोनी ने कहा कि मंत्रियों का समूह 19 जनवरी को रेडियो के तीसरे चरण की नीलामी में चर्चा करने के लिए मिलेंगे। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि यह बैठक दिसंबर माह के अंत में संपन्न होने वाली थी लेकिन मंत्रियों के समूह के कुछ सदस्यों की अनुपलब्धता के कारण यह बैठक रद्द कर दी गई थी। आगे पढ़ें | | 'लेजेसी इंडिया' मासिक पत्रिका 20 जनवरी को होगी लॉन्च | | 'लेजेसी इंडिया' मासिक पत्रिका को 20 जनवरी को लॉन्च किया जा रहा है। इस पत्रिका के माध्यम से विकासात्मक संचार को बढ़ावा दिया जायेगा। पत्रिका प्रबंधन की ओर से भेजी गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मीडियाकर्मियों की एक टोली पिछले काफी समय से विकासात्मक संचार को एक पृथक दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने के क्रम में विचार-मंथन में जुटी थी। 'लेजेसी इंडिया' मासिक पत्रिका उसी ज़द्दोज़हद और विचार मंथन का परिणाम है, जिसका लोकार्पण आगामी 20 जनवरी को राज्यसभा के उपाध्यक्ष के.रहमान खान करेंगे। आगे पढ़ें | | मुंबई प्रेस क्लब ने अवार्ड के लिए मांगी प्रविष्टियां | | मुंबई प्रेस क्लब, खेल और क्राइम की खबरों को अच्छी तरह से कवर करने के लिए, अपने रिपोर्टरों को सम्मानित करने जा रहा है। वर्ष 2010 के लिए यह पुरस्कार 15 रिपोर्टरों को एक समारोह में दिया जाएगा। इन पुरस्कारों में, प्रत्येक प्राप्तकर्ता को एक लाख रुपए की नकद धनराशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। आगे पढ़ें | | विशेष खबरें | मार्कंड अधिकारी ला रहे हैं तीन नए हिन्दी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल 'मस्ती' चैनल की सफलता के बाद श्री अधिकारी ब्रदर्स अब, तीन नए चैनल लेकर मनोरंजन जगत में उतर रहे हैं। इस बार, मार्कंड अधिकारी की तैयारी पूरी हिंदी पट्टी पर छा जाने की है। इसी योजना के तहत, श्री अधिकारी ब्रदर्स उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में 'दबंग' राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए 'धमाल' और गुजरात के दर्शकों के लिए 'धमाका' चैनल लॉन्च करने जा रहे हैं। ये तीनों ही कॉमेडी चैनल होंगे और इन्हें 20 जनवरी तक मार्केट में लॉन्च कर दिया जायेगा। | 'नईदुनिया' के राजनीतिक संपादक, विनोद अग्निहोत्री को पं. हरिदत्त शर्मा पुरस्कार 'नईदुनिया' के राजनीतिक संपादक, विनोद अग्निहोत्री को पं. हरिदत्त शर्मा पुरस्कार से नवाजा गया है। आजादी के बाद, पत्रकार के तौर पर राजनीतिक और समाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए, 'पं. हरिदत्त शर्मा की स्मृति में' इस पुरस्कार की स्थापना की गई है। 'पं. हरिदत्त शर्मा जयंती पुरस्कार समिति' की ओर से दिए जाने वाले इस पुरस्कार के तहत, एक स्मृति चिन्ह, शॉल और 51 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं। | | संदीप खोसला बने 'इंडिया टीवी' के सीओओ और सीएफओ 'इंडिया टीवी' में एक महत्वपूर्ण बदलाव के तहत संदीप खोसला को सीओओ और सीएफओ के पद पर नियुक्त किया गया है। वह, आर के अरोड़ा के स्थान पर लाए गए हैं, जिन्होंने हाल ही में सीएफओ के पद से इस्तीफा दिया है। खोसला, 'इंडिया टीवी' के विस्तार की जिम्मेदारी संभालेंगे। 'इंडिया टीवी' ज्वाइन करने से पहले वे 'ब्रॉडकास्ट वर्ल्डवाइड' के साथ थे। खोसला ने, 'स्टार टीवी' के सीएफओ के तौर पर मीडिया में कदम रखा था और वहां मर्डोक के स्वामित्व वाली कंपनी की वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालते थे। | | ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2010-11 की तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। 31 दिसंबर 2010 को खत्म हुई तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 8249 मिलियन रुपये का समेकित राजस्व हासिल किया है। कंपनी का यह राजस्व पिछले वित्तीय वर्ष के तीसरी तिमाही नतीजों की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक है। | | 'पी7' न्यूज़ चैनल कर रहा है री-ब्रांडिंग पर्ल ग्रुप का न्यूज़ चैनल 'पी7' अपनी री-ब्रांडिंग की तैयारी में जोर-शोर से जुटा हुआ है। इस री-ब्रांडिंग के दौरान, चैनल का फॉर्मेट और कलेवर बदला जा रहा है। अब, चैनल नए कलर और डिजाइन के साथ दिखाई पड़ेगा। इस चैनल के लोगो का कलर, प्रोमो और मोंटाज में बदलाव किया गया है। अब, आपको चैनल पर नए और अच्छे मोंटाज देखने को मिलेंगे। इस प्रक्रिया के तहत, कुछ नए शो भी लॉन्च किये गये हैं। | | आखिर क्यों कम हो रहे हैं उर्दू मैगजीन के पाठक? देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली भाषा उर्दू को इस समय बहुत ही संकुचित कर दिया गया है। उर्दू अखबारों की तो हालात तब भी ठीक है लेकिन उर्दू की मैगजीनों की दशा बड़ी ही सोचनीय है। सरकार ने तो अपने हाथ उर्दू भाषा के विकास से खींच ही रखे है लेकिन सबसे बुरा असर इस भाषा के विकास पर विज्ञापन ने डाला है, विज्ञापन न मिल पाने की वजह से इस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस बारे में, हमने उर्दू मीडिया से जुड़े कुछ लोगों से बात की। | | दिनेश कांडपाल की 'न्यूज़ एक्सप्रेस' के साथ नई पारी दिनेश कांडपाल ने अपनी ने अपनी नई पारी की शुरुआत जल्द ही लॉन्च होने जा रहे चैनल 'न्यूज़ एक्सप्रेस' के साथ की है। वे बतौर, सीनियर प्रोड्यूसर और एंकर अपनी सेवाएं देंगे। इससे पहले, कांडपाल 'जनसंदेश' चैनल में प्रोड्यूसर और एंकर की जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्होंने, अपने कॅरियर की शुरुआत 'ऑल इंडिया रेडियो' से की थी। | | जल्द लॉन्च होगा 'जनता टीवी', विवेक सत्य मित्रम बने मैनेजिंग एडिटर जल्द ही लॉन्च होने जा रहे 'जनता टीवी' में बतौर मैनेजिंग एडिटर, विवेक सत्य मित्रम ने ज्वाइन किया हैं। विवेक ने अपने 8 साल के पत्रकारिता के कॅरियर में हमेशा कुछ नया करने की चाहत में बहुत कुछ पाया हैं। इससे पहले, वे इंडिया न्यूज़ में अपनी जोरदार पारी खेल चुके हैं। 'जनता टीवी' उन्हीं की देख रेख में लॉन्च होगा। यह नेशनल न्यूज़ और करेंट अफेयर्स का चैनल होगा। | | | | |
|
UNSUBSCRIBE If you want to be removed from the mailing list click on UNSUBSCRIBE link. If you're having trouble viewing this email, please click here. Access exchange4media.com on your mobile www.exchange4media.mobi |
--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/
No comments:
Post a Comment