हेलिकाप्टर सौदा: इतालवी अदालत का भारत को ब्यौरा देने से इंकार
हेलिकाप्टर सौदा: इतालवी अदालत का भारत को ब्यौरा देने से इंकार
Saturday, 16 February 2013 18:04 |
नयी दिल्ली । इतालवी अदालत ने मामले की जांच संबंधी दस्तावेज मुहैया कराने संबंधी भारत की अपील को यह कहते हुए नामंजूर कर दिया है कि 'सूचना गोपनीय' है। वीवीआईपी हेलिकाप्टर सौदा घोटाला मामले की सुनवाई कर रही एक इतालवी अदालत ने मामले की जांच संबंधी दस्तावेज मुहैया कराने संबंधी भारत की अपील को यह कहते हुए नामंजूर कर दिया है कि ''सूचना गोपनीय '' है । रक्षा मंत्रालय भारतीय वायुसेना के लिए इतालवी कंपनी औगस्ता वेस्टलैंड से 12 हेलिकाप्टर खरीदे जाने के मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित सुबूत जुटाने के लिए इटली में एक संयुक्त सचिव को भेज रहा है । रोम में भारतीय दूतावास ने आरोपों के संबंध में फिनमेकानिका के प्रमुख गुइसेपे ओरसी की गिरफ्तारी के बाद 13 फरवरी को जांच संबंधी ब्यौरा और दस्तावेज हासिल करने के लिए अपील की थी। आरोप है कि 3600 करोड़ रूपये के इस सौदे में 360 करोड़ रूपये की रिश्वत दी गयी। सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी और बताया कि रोम में भारतीय दूतावास को ट्रिब्यूनल बुस्तो आरसिजिओ लुका लाबियान्का के जज की ओर से एक संदेश मिला है जिसमें कहा गया है कि भारतीय अपील पर सकारात्मक |
No comments:
Post a Comment