Sunday, 25 March 2012 15:39 |
बीजिंग, 25 मार्च :भाषा: दलाई लामा के खिलाफ कड़ी आलोचना जारी रखते हुए चीन की एक आधिकारिक वेबसाइट ने आरोप लगाया है कि वह बीजिंग विरोधी गतिविधियों में तिब्बतियों को शामिल करने की ''चाल'' के लिए अमेरिका द्वारा प्रायोजित हैं। उसने यह भी आरोप लगाया कि 76 वर्षीय दलाई लामा के संबंधी सीआईए के लिये काम कर रहे हैं । उसने कहा, ''वह हमेशा तिब्बती लोगों के लिये अच्छा करने के नाम पर छल कपट कर रहे हैं । यह संदेहजनक है कि दलाई लामा तिब्बती लोगों की तरफ से बोलेंगे क्योंकि वह अमेरिका प्रायोजित हैं और उनके संंबंधी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के लिये काम करते हैं ।''
|
Current Real News
7 years ago
No comments:
Post a Comment