Saturday, 23 June 2012 13:24 |
कोलकाता, 23 जून (एजेंसी) प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि सरकार बाजार की स्थिति में सुधार हेतु सोमवार को कुछ उपायों की घोषणा करेगी। भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट के संकेतों पर चिंता जताते हुए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि सरकार रिजर्व बैंक के गवर्नर के साथ विचार विमर्श कर बाजार की स्थिति में सुधार हेतु सोमवार को कुछ उपायों की घोषणा करेगी। उन्होंने बताया कि आर्थिक मामलों के विभाग ने रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव से विभिन्न उपायों के संबंध में विचार विमर्श किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों :एफआईआई: ने जनवरी से जून 2012 के दौरान देश में 8 अरब डालर का निवेश किया। पिछले साल इसी अवधि में एफआईआई प्रवाह नकारात्मक था। मुखर्जी ने कहा, ''इस साल 46 से 48 अरब डालर का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश हुआ है।'' उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के रूप में इस शहर की उनकी यह संभवत: आखिरी यात्रा है।
|
Current Real News
7 years ago
No comments:
Post a Comment