माही बोरवेल से तो निकली, लेकिन जिंदा नहीं
माही बोरवेल से तो निकली, लेकिन जिंदा नहीं
|
Sunday, 24 June 2012 11:34 |
गुड़गांव, 24 जून (एजेंसी) हरियाणा में मानेसर में बचावकर्मियों ने 70 फुट गहरे बोरवेल से 4 साल की बच्ची माही को मृत दशा में आज बाहर निकाला। वह चार दिन पहले बोरवेल में गिर गयी थी। गुड़गांव के जिलाधिकारी पी सी मीणा ने कहा, ''माही को बोरवेल से निकाल लिया गया है लेकिन वह मृत थी। '' कल देर रात बचावकर्ताओं ने इस बोरवेल में 20 जून से फंसी माही तक पहुंचने के लिए अपने प्रयास के तहत चट्टान में भी छेद किया था। यह चट्टान एक बहुत बड़ी बाधा थी और बचावकर्मी पिछले तीन दिन से उसे तोड़ने के लिए संघर्षरत थे। मानसेर के समीप खो गांव में माही 20 जून को अपने चौथे जन्म दिन पर दोस्तों के साथ खेल रही थी, उसी दौरान अचानक वह बोरवेल में गिर गयी। सेना, अग्निशमन विभाग, पुलिस, गुड़गांव रैपिड मेट्रोरेल, स्वास्थ्य और राजस्व विभागों के 100 से अधिक अधिकारी इस बोरवेल के समानांतर एक गड्डा खोदकर माही को बचाने में जुटे थे। |
No comments:
Post a Comment